scriptBig vehicles including tractor-trolley are being parked | ओवरब्रिज को बना दिया पार्किंग स्थल, हादसों की बनी आशंका, जिम्मेदार बेखबर | Patrika News

ओवरब्रिज को बना दिया पार्किंग स्थल, हादसों की बनी आशंका, जिम्मेदार बेखबर

locationसागरPublished: Oct 18, 2023 12:33:52 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

शाम के समय बनने लगती है जाम की स्थिति, हादसों की आशंका

 Big vehicles including tractor-trolley are being parked
Big vehicles including tractor-trolley are being parked

बीना. शहर के झांसी गेट स्थित ओवरब्रिज को लोग पार्किंग के रूप में उपयोग करने लगे हैं। आलम यह है कि यहां पर शाम के समय यहां घंटों वाहन खड़े रहते हैं, जिससे बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। इसके बाद भी यहां पर पुलिस कार्रवाई करके व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान नहीं दे रही है।
दरअसल शहर के झांसी गेट स्थित ओवरब्रिज को पिछले दिनों आवागमन के लिए खोल दिया गया है, जहां से हर दिन हजारों वाहन निकल रहे हैं। चूंकि यह रास्ता भोपाल, अशोकनगर सहित अन्य शहरों के लिए जोड़ता है, इसलिए इसपर वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। यह ब्रिज शहर के अन्य ब्रिज की अपेक्षा संकरा है, जहां पर लोग अपने वाहन खड़े करके खरीददारी करने के लिए चले जाते हैं। इसके बाद यहां से निकलने वाले वाहनों को कम जगह बचती है और वाहन फंसने लगते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। मंगलवार की शाम को कई ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरब्रिज में फुटपाथ व सड़क पर खड़े रहे और बार-बार जाम लगता रहा। नवरात्र में लोग भगतसिंह वार्ड में बड़ी काली माता के दर्शन करने के लिए जाते हैं, इससे शाम के समय यहां पर स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस के लिए नहीं है, लेकिन फिर भी कार्रवाई करने में पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रही है, जिससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
खुरई रोड पर भी स्थिति खराब
खुरई रोड पर बने ब्रिज पर भी कई बार ऐसी ही स्थिति देखने मिलती है और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। ज्योति बिहार कॉलोनी के सामने आटो चालकों ने अस्थायी आटो स्टैंड बना लिया है, जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है। साथ ही ट्रैक्टर—ट्रॉली, ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं। इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.