scriptगेट बंद होने के बाद लबालब भरी बीना नदी | Bina river filled after gate closed | Patrika News

गेट बंद होने के बाद लबालब भरी बीना नदी

locationसागरPublished: Oct 27, 2020 09:18:52 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

शहर और रेलवे में होता है पानी सप्लाई

Bina river filled after gate closed

Bina river filled after gate closed

बीना. बीना नदी के छपरेट घाट स्थित डेम के पिछले दिनों गेट बंद कर दिए गए हैं, जिससे अब नदी लबालब भर गई है। इस पानी को शहर और रेलवे में सप्लाई करने के लिए गर्मियों तक बचाना पड़ता है।
बीना नदी पर नगरपालिका और रेलवे का फिल्टर प्लांट होने के कारण हर दिन लाखों लीटर पानी सप्लाई होता है। गर्मियों तक पानी की कमी न आए इसके लिए डेम के सभी 72 गेट बंद कर पानी को सुरक्षित किया गया है। साथ ही नदी के पानी से किसान सिंचाई न कर सकें इसके लिए अब यहां नपा और रेलवे द्वारा कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। नदी का पानी सिंचाई में उपयोग करने से नदी का जलस्तर नीचे खिसका जाता है और कई बार गर्मियों में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पानी की समस्या आने पर शहर और रेलवे क्षेत्र में परेशानी होती है। गौरतलब है कि इस वर्ष लॉकडाउन रहने और ट्रेनों का संचालन बंद होने कारण मई माह में भी डेम के गेटों के ऊपर से पानी निकल रहा था। क्योंकि रेलवे में उपयोग होने वाला लाखों लीटर पानी बच गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो