scriptMP Election 2018 : देवरी-बीना में भाजपा ने उतारे 12 वीं पास उम्मीदवार | BJP announces 11th and 12th candidates in Deori-Bina | Patrika News

MP Election 2018 : देवरी-बीना में भाजपा ने उतारे 12 वीं पास उम्मीदवार

locationसागरPublished: Nov 15, 2018 11:59:36 am

भाजपा के 2 और छोटे दलों के चार प्रत्याशी नहीं हैं स्नातक

MP Election 2018 : देवरी-बीना में भाजपा ने उतारे 11 वीं व 12 वीं पास उम्मीदवार

MP Election 2018 : देवरी-बीना में भाजपा ने उतारे 11 वीं व 12 वीं पास उम्मीदवार

सागर. चुनाव में इस बार भाजपा ने एक प्रत्याशी 11 वीं पास मैदान में उतारा है। वहीं, अन्य छोटे दलों को भी पढ़े लिखे उम्मीदवार नहीं मिले हैं। भाजपा ने देवरी और बीना में 11 वीं और 12 वीं पास प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।
बीना में भाजपा एमएलए महेश राय दूसरी बार चुनाव मैंदान में है, जिनकी योग्यता 12 वीं हैं। लेकिन देवरी में भाजपा ने जिस नए चेहरे को मैदान में उतारा है। उनकी योग्यता सिर्फ 11 वीं पास है।
भाजपा की ओर से तेजी सिंह पहली बार चुनाव लडऩे जा रहे हैं। वहीं, अन्य छोटे दल भी इसमें पीछे नहीं हैं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने खुरई में 5 वीं पास और बीना में 7 वीं पास उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। आप ने बंडा में 8 वीं पास प्रत्याशी पर दांव खेला है।

पांच एलएलबी पास प्रत्याशी मैदान में
भाजपा और कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में ५ एलएलबी पास उम्मीदवार मैदान पर उतरे हैं। भाजपा की ओर दो और कांग्रेस की ओर से ३ उम्मीदवार एलएलबी पास हैं। भाजपा से खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह और रहली विधायक गोपाल भार्गव एलएलबी पास हैं। वहीं, रहली से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश साहू, देवरी विधायक हर्ष यादव और नरयावली विधायक सुरेंद्र चौधरी एलएलबी पास हैं।

यह है शैक्षणिक योग्यता
सागर प्रत्याशी योग्यता
भाजपा शैलेंद्र जैन, बीकॉम
कांग्रेस नैवी जैन, बीकॉम
आप इंद्र विक्रम, पीजी
बंडा प्रत्याशी योग्यता
भाजपा हरवंश राठौर, एमए
कांग्रेस तरवर सिंह बीए
आप भगवानदास 8वीं
रहली प्रत्याशी योग्यता
भाजपा गोपाल भार्गव एमए
एलएलबी
कांग्रेस कमलेश साहू एमए, एलएलबी
बसपा इंजी. दीपचंद्र डिप्लोमा
देवरी प्रत्याशी योग्यता
भाजपा तेजी सिंह ११ वीं
कांग्रेस हर्ष यादव एलएलबी
बसपा सत्यनाम सिंह साक्षर
खुरई प्रत्याशी योग्यता
भाजपा भूपेंद्र सिंह एलएलबी
कांग्रेस अरुणोदय चौबे एमए
भाशचे राजकुमार सिंह ५ वीं
बीना प्रत्याशी योग्यता
भाजपा महेश राय १२ वीं
कांग्रेस शशि स्नातक
बसपा मलखान ७ वीं
नरयावली प्रत्याशी योग्यता
भाजपा प्रदीप लारिया डिप्लोमा
कांग्रेस सुरेंद्र चौधरी एलएलबी
आप बाबूलाल १२ वीं
सुरखी प्रत्याशी योग्यता
भाजपा सुधीर यादव एमएससी
कांग्रेस गोविंद राजपूत एमए
बसपा मु. अलीम बीए उर्दू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो