scriptकांग्रेस ने की तीनों कृषि बिल शीघ्र वापस लेने की मांग | Block Congress submitted memorandum | Patrika News

कांग्रेस ने की तीनों कृषि बिल शीघ्र वापस लेने की मांग

locationसागरPublished: Dec 05, 2020 09:41:13 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Block Congress submitted memorandum

Block Congress submitted memorandum

बीना. किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम प्रकाश नायक को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि किसान विरोधी तीनों कृषि बिल वापस लिए जाएं, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी किसानों को दी जाए, प्रस्तावित बिजली कानून भी शीघ्र रद्द करने और पराली जलाने पर जुर्माने का प्रावधान शीघ्र वापस लेने की मांग की है। यदि किसानों की मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो कांग्रेस किसानों के साथ आंदोलन करने को मजबूर होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, मनोहर राय, ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय, निर्मला सप्रे, महेन्द्र सिंह, अंकिता किंग, राधा तिवारी, रज्जु सेन, ओमप्रकाश पंजाबी, नरेश दुबे, राकेश वर्मा, राकेश सेन आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में किसानों को प्रदर्शन जारी है और जिसका समर्थन किसानों के साथ-साथ कांग्रेस भी कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो