scriptदो घंटे हड़ताल पर रहा बीएमसी का नर्सिंग स्टाफ | BMC nursing staff on strike for two hours | Patrika News
सागर

दो घंटे हड़ताल पर रहा बीएमसी का नर्सिंग स्टाफ

स्टाफ की कमी से बनती है विवाद की स्थिति

सागरJun 26, 2019 / 09:34 pm

आकाश तिवारी

BMC nursing staff on strike for two hours

दो घंटे हड़ताल पर रहा बीएमसी का नर्सिंग स्टाफ

सागर. बीएमसी में नर्सिंग स्टाफ की काफी कमी है। यह कमी मरीजों के सही उपचार पर भारी पड़ रही है। वार्डों में मरीजों के बीच पर्याप्त नर्स न होने से आए दिन विवाद की स्थिति भी बन रही है। इधर, हेल्थ एंड मेडिकल एसोसिएशन भी बीएमसी प्रबंधन से इस कमी को दूर करने की मांग कर चुका है, लेकिन प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा। इसी वजह से बुधवार को फिर नर्सिंग स्टाफ ने विरोध दर्ज किया।
हेल्थ एंड मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले दोपहर २ बजे नर्सिंग स्टाफ ओपीडी गेट के सामने एकत्र हुआ। शाम चार बजे तक सांकेतिक धरना देकर विरोध दर्ज किया। नर्सिंग स्टाफ ने बीएमसी प्रबध्ंान से जल्द नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की मांग की। गुरुवार को शासन के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। एक जुलाई को सुबह 10 से 2 बजे तक ४ घंटे के लिए काम बंद कर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। आंदोलन में प्रमुख रूप से सुनील बेनीवाल, कमल बेनीवाल, किशन सिंह गुर्जर, राकेश नागर, दयाराम गुर्जर, श्रीकांत शर्मा, यादवेंद्र यादव, विकाश भार्गव, शिरीन अहिवार, सीमा ठाकुर, सविता खरोले आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो