scriptजिन इकाईयों से अधिक अंक के प्रश्र आते हैं उन पर करें फोकस | board exam | Patrika News

जिन इकाईयों से अधिक अंक के प्रश्र आते हैं उन पर करें फोकस

locationसागरPublished: Mar 11, 2020 01:47:17 pm

बोर्ड परीक्षा

सागर. होली का त्योहार निकल गया लेकिन बोर्ड परीक्षा का दौर जारी है। विद्यार्थी परीक्षा में व्यस्थ हैं। १३ मार्च को कक्षा १२वीं का इतिहास का पेपर है। एक्सीलेंस स्कूल में इतिहास की शिक्षक अर्चना वरदे ने बताया कि जिस इकाई से ४ और ५ अंको के प्रश्र आना है, इन इकाइयों को विगत पांच वर्षों के पेपर से तैयार करना चाहिए। प्रश्रपत्र हल करने का तरीका यह है कि सर्वप्रथम १ नंबर वाले सभी प्रश्रों को हल करें। इसके बाद जिन प्रश्रों को हल करते पहले बन रहा है उन्हें पहले हल करें। २० मिनिट में २५ माक्र्स के प्रश्रों को हल करें। यदि १ नंबर के प्रश्रों के उत्तर पहले नहीं बने हैं तो अंतिम समय पर जो मन में आ रहा है उस टिक जरूर करें। २ नंबर माक्र्स वाले जो प्रश्र हल करते नहीं रहे हैं उसमें जो भी बन रहा है या याद आ रहा है उससे जरूर लिखें, ताकि १ नंबर तो मिल सके। ऑब्जेक्टिव प्रश्रों को हल करने से पूरे नंबर मिलते हैं।
इतिहास के जिन प्रश्नों में नक्शे की जरूरत हो उसमें नक्शा जरूर बनाएं। नक्शा देखकर मूल्यांकन कर्ता को थ्यौरी नहीं पढऩी होती है क्योंकि उसी में हल मिल जाता है। इतिहास ऐसा विषय है कि विद्यार्थियों को लिखने के लिए समय कम पड़ता है। इसलिए टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें। पेपर पूरा हल करें, यदि आपका ४ नंबर का भी प्रश्रपत्र छूटता है तो आपका प्रदेश की मैरिट सूची में नाम रह जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो