scriptBuild a 6 bed hospital at the story site itself | कथा स्थल पर ही 6 बिस्तर का अस्पताल तैयार करें | Patrika News

कथा स्थल पर ही 6 बिस्तर का अस्पताल तैयार करें

locationसागरPublished: Apr 19, 2023 08:04:02 pm

- पं. धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वरधाम की कथा स्थल का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कथा स्थल पर ही 6 बिस्तर का अस्पताल तैयार करें
कथा स्थल पर ही 6 बिस्तर का अस्पताल तैयार करें

सागर. बहेरिया में 24 से 30 अप्रेल आयोजित होने वाली पं. धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा स्थल का कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के निरीक्षण किया। आर्य ने कहा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा में अपार जनसमूह शामिल होता है। इसलिए कथा स्थल, पार्किंग स्थल समेत संपूर्ण परिसर में पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहीं भी कोई भी व्यक्ति को पेयजल में असुविधा न हो। कथा स्थल पर ही 6 बिस्तर का अस्पताल तैयार करें, जिसमें 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं, एंबुलेंस मौजूद रहें। कथा स्थल पर चारों तरफ के मार्गों पर व्यवस्थित पार्किंग बनाएं। राजघाट मार्ग पर होने वाली कथा स्थल पर भी ऐसी ही व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। बहेरिया में पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाएं, जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। पार्किंग स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए है कि कथा परिसर में लगाने वाले टेंट के लिए पर्याप्त बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कर जनरेटरों की भी व्यवस्था रखें। आयोजक मंडल से कहा कि सभी व्यवस्थाओं में सहयोग कर समिति सदस्यों को व्यवस्थाओं में तैनात करें। निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति से भूपेंद्र सिंह बहेरिया, डॉ. अनिल तिवारी, पं. केशव महाराज, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीएम विजय डहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.