scriptजीएसटी के प्रति कारोबारी सजक, रिटर्न भरने में हमारा शहर अव्वल | Businessmen educated towards GST, our city tops in return | Patrika News

जीएसटी के प्रति कारोबारी सजक, रिटर्न भरने में हमारा शहर अव्वल

locationसागरPublished: Apr 14, 2018 05:16:50 pm

पूरे संभाग में जीएसटीआर-थ्री बी का रिटर्न जमा करने के मामले में सागर अव्वल चल रहा है, जबकि पन्ना जिला इसमें फिसड्डी है।

Businessmen educated towards GST, our city tops in return

Businessmen educated towards GST, our city tops in return

सागर. पूरे संभाग में जीएसटीआर-थ्री बी का रिटर्न जमा करने के मामले में सागर अव्वल चल रहा है, जबकि पन्ना जिला इसमें फिसड्डी है। टैक्स सिस्टम सेंट्रलाइज होने के कारण किस जिले से कितना टैक्स आ रहा, इसकी जानकारी विभाग को नहीं लग पा रही है, लेकिन सागर में टेक्स जमा करने वाले व्यापारियों की संख्या दोगुना हुई है। पहले वाणिज्यिककर विभाग में कर जमा करने वाले ७ हजार व्यापारी थे। अब जीएसटी में इनकी संख्या करीब १४ हजार हो गई है।


वाणिज्यिककर विभाग के डिवीजन को ७ सर्किल में बांटा गया है, इसमें सागर, बीना, दमोह, छतरपुर, नौगांव, पन्ना और टीकमगढ़ है। अधिकारियों की मानें तो जीएसटी का काम ऑनलाइन होने के कारण उसमें जमा हुए रिटर्न का पता नहीं चल पाता। इसके कारण इसका लक्ष्य और प्राप्तियों का प्रतिशत सेंट्रल से स्टेट को भेजा जाता है। लेकिन इनमें से व्यापारियों की संख्या और उनका रिटर्न ही जिला अधिकारियों को पता चल पाता है। पहले सरकार जीएसटी के नाम पर व्यापारियों से ३ रिटर्न जमा करवाती थी। जिसमें जीएसटीआर-१ बिक्री, जीएसटीआर-२ क्रय और जीएसटीआर-३ में फाइनल रिटर्न जमा करना होता था। लेकिन व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए दिसंबर से तीनों को मिला दिया गया था।

१७८०७ – व्यापारी पंजीकृत हैं जीएसटी में
५४० – व्यापारी माइग्रेट नहीं हैं इसमें
१४२५४ – ने जीएसटीआरथ्री बी जमा किया

शेयर बाजार- सेंसेक्स में 92 अंक की तेजी
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.52 अंकों की तेजी के साथ 34,192.65 पर और निफ्टी 41.50 अंकों की तेजी के साथ 10,458.65 पर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.4 अंकों की तेजी के साथ 34,167.53 पर खुला और 91.52 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 34,192.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,313.14 के ऊपरी और 34,103.53 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 77.09 अंकों की तेजी के साथ 16,677.76 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 47.16 अंकों की तेजी के साथ 17,981.99 पर बंद हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो