23 विषयों की हो रही कॉलेज में पढ़ाई
शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने कॉलेज चलो अभियान अन्तर्गत महारानी लक्ष्मी बाई क्रं 01 विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। 12वीं की छात्राओं से संवाद करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने कहा हमारा महाविद्यालय संभाग का सर्वश्रेष्ठ एवं अभिभावकों की पहली प्राथमिकता वाला महाविद्यालय है। 23 विषयों की कॉलेज में पढ़ाई कराई जा रही है। छात्रवृत्ति की सुविधा, छात्रावास, सहकारी केन्टीन, स्वामी विवेकानंद इक्यूवेशन सेंटर एवं 15 विषयों के शोध केन्द्र वाला एक मात्र महाविद्यालय आपके स्वप्न साकार करने के लिए संकल्पित है। इस अभियान के तहत प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता के निर्देशन में महाविद्यालय की टीम विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दे रही है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाघराज, पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय पहुंचकर महाविद्यालय में संचालित किया जा रहे रोजगार उन्मुख तथा पारंपरिक पाठ्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लेना जरूरी होगा, जो 12 वीं की परीक्षा पास करने के बाद लिया जा सकेगा।