scriptबीस दिन में पच्चीस वार्डों में लगाए गए शिविर, केवल 52 शिकायतों का हुआ निराकरण, पढ़ें खबर | Camps organized in twenty five wards in twenty days, only 52 complaint | Patrika News

बीस दिन में पच्चीस वार्डों में लगाए गए शिविर, केवल 52 शिकायतों का हुआ निराकरण, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Oct 22, 2019 09:16:16 pm

Submitted by:

anuj hazari

शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत लगाए गए शिविर

Camps organized in twenty five wards in twenty days, only 52 complaints resolved

Camps organized in twenty five wards in twenty days, only 52 complaints resolved

बीना. लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत शहर के सभी 25 वार्डों में 2 अक्टबूर से शिविर लगाए गए थे। जिसमें सभी वार्डों में लोगों ने शिविर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराईं थी जिनका निराकरण भी तीन दिवस के अंदर किया गया। वहीं दूसरी ओर लोगों ने शिविर के माध्यम से मांग भी रखीं। जिन्हें शासन को भेजकर निराकरण किया जाएगा, शिविर के आखिरी दिन शिविर नगरपालिका में ही लगाया गया। गौरतलब है कि सरकार ने शहर के सभी वार्डों में रहने वाले लोगों की समस्याओं के तुरंत निराकरण करने के लिए बीस दिन तक शहर सरकार आपके द्वार अभियान चलाया ताकि लोग जो शिकायत करते हैं उसका तुरंत निराकरण कर दिया जाए। अभियान के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि जो लोग नगरपालिका में शिकायत करते हैं और उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए नपा के अधिकारी, कर्मचारी दिलचस्पी नहीं दिखाते थे, इसलिए इस अभियान को चलाया गया। इसमें आने वाली शिकायतों का निराकरण शासन की निगरानी में किया गया। शिविर में लोगों ने मांग भी रखी हैं जिसमें पेंशन शुरू कराने, सड़क, नाली का निर्माण, नल कनेक्शन कराने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
फैक्ट फाइल
शिविर की अवधि – 20 दिन
कुल शिकायतें – 175
शिकायतों का निराकरण – 52
कुल शिकायत में मांग – 123
शहर की आबादी – 70 हजार करीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो