scriptप्रत्याशियों के एजेंट के सामने खुलेंगे स्ट्रांग रुम | Candidates' agent will open in front of the Strong Room | Patrika News

प्रत्याशियों के एजेंट के सामने खुलेंगे स्ट्रांग रुम

locationसागरPublished: May 20, 2019 10:23:36 pm

पहले होगी डाक मतपत्रों की गणना, मतगणना के बाद 5-5 वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती, कलेक्टर मैथिल ने दी राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को आयोग के निर्देशों की जानकारी

Candidates' agent will open in front of the Strong Room

Candidates’ agent will open in front of the Strong Room

सागर. मतगणना की तैयारी में जुटे जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों की मौजूदगी में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल नायक ने जन प्रतिनिधियों को मतगणना से संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतों की गणना के लिए स्ट्रांग रूम को अभ्यर्थियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। 23 मई को सुबह 8 बजे से सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। मतगणना समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 वीवीपैट का रैंडम आधार पर चयन कर उसके पर्चियों की गणना की जाएगी।

प्रेक्षक व आरओ के हस्ताक्षर के बाद ही होगी घोषणा

विधानसभावार की जाने वाली मतगणना के प्रत्येक रॉउंड के ईवीएम के मतों की गिनती के परिणाम डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित होगे और उसके बाद अगले दौर के मतो की गणना शुरू होगी। चक्र की समाप्ति पर परिणामों की प्रेक्षक और संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर घोषणा की जाएगी। आयोग के अनुसार रॉउंडवार मतगणना परिणाम की पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से उद्धोषणा की जाएगी। रिजल्ट सीट भी अभ्यर्थी और उसके अभिकर्ता को दी जाएगी। इसके साथ ही मीडिया को प्रत्येक रॉउंड के परिणाम की प्रति मीडिया कक्ष को दी जाएगी। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, नगर निगम कमिश्नर अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर जीएस डाबर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य शर्मा एवं सभी एआरओ मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो