पांच घायल
सागर
Updated: May 18, 2022 09:02:00 pm
बीना. जेपी पॉवर प्लांट में पदस्थ एक इंजीनियर अपने व अपने एक मित्र के परिवार के साथ बीना खरीददारी करने के लिए आए थे, जिनकी कार वापस जाते समय बम्होरी तिराहा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हेमराज शर्मा (30) जो कि जेपी पॉवर प्लांट में इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं, वह अपनी कार क्रमांक एचपी 668099 से अपनी पत्नी घनश्यामा (27), चार वर्षीय बेटे लक्ष्य के अलावा अरविंद वर्मा उनकी पत्नी कविता वर्मा, बेटी भूमिका वर्मा सहित एक अन्य बेटी के साथ खरीददारी करने के लिए बीना आए थे। जहां वापस जाते समय एक गड्ढे को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक घटना में हेमराज के चार वर्षीय बेटे लक्ष्य की मौत हो गई। बच्चे के लिए सिर में गंभीर चोटें आई है जिससे उसका खून ज्यादा बह गया इस वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य सभी घायल हो गए, जिन्हें जेपी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की। व मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क से उतर गई थी कार
गड्ढे को बचाने के चक्कर में यह घटना हुई हैं। कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय सगर रेफर किया गया है।
हरिसिंह तोमर, एएसआइ सिरचौपी
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें