scriptआयुष, शालिनी ने किया टॉप, शत प्रतिशत रहा स्कूलों का परीक्षा परिणाम | CBSE announces Class 12th result results | Patrika News

आयुष, शालिनी ने किया टॉप, शत प्रतिशत रहा स्कूलों का परीक्षा परिणाम

locationसागरPublished: May 02, 2019 09:16:50 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

सीबीएसई ने किया कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

CBSE announces Class 12th result results

CBSE announces Class 12th result results

बीना. सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया, जिसमें तीनों स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस बार छात्राओं ने बाजी मारी। सबसे ज्यादा अंक डीएवी स्कूल के छात्र आयुष ने हासिल कर टॉप किया।
डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल में साइंस संकाय के छात्र आयुष भारती ने 95.2 प्रतिशत अंक और कॉमर्स में शालिनी ठाकुर ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। इसके अलावा साइंस में शुभरांशु शेखर ने 92.6, शुभंकन जैन 92 प्रतिशत, पीयूष कुमार 91.2 प्रतिशत और कॉमर्स में ईशा सुंदरानी 91.2, अंशिका सुंदरानी ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं केन्द्रीय स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें साइंस संकाय से पूर्वी जैन ने 91.8 प्रतिशत और कॉमर्स संकाय में कृति जैन ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साइंस संकाय की आशी ठाकुर द्वितीय, मौलश्री अवस्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्का जोशी ने कॉमर्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्मल ज्योति स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। मैथ्स ग्रुप में नव्या अरोरा 91.8 प्रथम, अंजली सलूजा 91.6 द्वितीय, स्नेहा प्रजापति 88.6 तृतीय, बायो ग्रुप में वसुंधरा पटेल 92.2 प्रथम, आयुषी जैन 89 द्वितीय, अनमोल सिंह 86.6 तृतीय, वाणिज्य ग्रुप में नेनसी जैन 91 प्रथम, यशि जैन 89.4 द्वितीय और नेहा तलरेजा ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वसुंधरा ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने पर प्राचार्य जीना जोश, उप प्राचार्य मारिया, निरंजन गौतम, घनश्याम सेन, मनोज श्रीवास्तव सहित स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो