scriptसीबीएसई: गणित का पेपर आया सरल, खिले चेहरे | cbse board | Patrika News

सीबीएसई: गणित का पेपर आया सरल, खिले चेहरे

locationसागरPublished: Mar 07, 2019 08:39:47 pm

10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 1238 परीक्षार्थी शामिल हुए

सीबीएसई: गणित का पेपर आया सरल, खिले चेहरे

सीबीएसई: गणित का पेपर आया सरल, खिले चेहरे

सागर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की 10वीं की गणित की परीक्षा शहर के तीनों सेंटर गुरुवार को हुई। गणित का पेपर देने के बाद बाहर निकले छात्रों और अध्यापकों ने इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। लंबे समय से सीबीएसई की गणित की परीक्षा में छात्रों का कठिनाइयों का सामना करना पड़ता रहा है। खास तौर से इस पेपर को लेकर छात्रों ही नहीं उनके अध्यापकों और माता-पिता को भी चिंता रहती है। इस साल पेपर सरल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए। वहीं गुरुवार को कक्षा १२वीं का जॉग्रफी का पेपर ही हुआ। नोडल अधिकारी दीपक मेमोरियल स्कूल की प्राचार्य रितु जयसवाल ने बताया कि कक्षा10वीं और 12 वीं की परीक्षा में कुल 1238 परीक्षार्थी शामिल हुए।
छात्र आदित्य ठाकुर ने बताया कि गणित का पेपर बहुत सरल रहा। पेपर लंबा था लेकिन सरल होने की वजह से कोई प्रश्र बाकी नहीं रहे। छात्रा खुशबू जैन बताया कि गणित का पेपर देखकर उसे काफी खुशी हुई। उम्मीद है इस पेपर में अच्छे अंक मिलेंगे। मुझे गणित को लेकर कोई चिंता नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो