113 कोर्स की गाइड-बुक 12वीं के बाद कॅरियर बनाने के लिए दिखाएगी रास्ता
- 900 से अधिक यूनिवर्सिटी के कोर्स की दी जानकारी

सागर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है। मई के अंतिम या जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट आ जाएगा। इसी बीच कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हा़े जाएगी। वैसे तो परीक्षाओं के बाद का यह समय वैकेशन का होता है, लेकिन इसी समय स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के सामने कॅरियर का सवाल भी खड़ा हो जाता है। रिजल्ट आने से पहले आम तौर पर डॉक्टर, इंजीनियरिंग, सीए, बीबीए या लॉ जैसे कई ट्रेडिशनल कोर्सेज के बारे में प्लानिंग चल रही होती है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट न आने से कई बार ये प्लानिंग बदल जाती हैं, तब तक कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होती है। जानकारी के अभाव में बच्चे आनन-फानन में किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन ले लेते हैं, जो अंतत: असंतुष्टि का कारण बनता है। ऐसे में स्टूडेंट्स की मदद के लिए सीबीएसई एक बार फिर नई पहल के साथ आगे आया है। बोर्ड ने 12वीं के बाद उपलब्ध 113 एकेडमिक कोर्सेज को कंपाइल कर 122 पेज की एक गाइड बुक जारी की है।
गाइड को चार भागों में बांटा
गाइड बुक में ट्रेडिशनल और नए दौर के कोर्सेज को शामिल करने के साथ ही 900 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और 41 हजार से ज्यादा कॉलेजों द्वारा ऑफर दिए गए हैं। एअरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, फिशरीज, फूड टेक्नोलॉजी, पत्रकारिता, स्पोट्र्स मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रैवल जैसे कई कोर्सेज के बारे में इस बुक में जानकारी दी गई है जिनके बारे में आमतौर पर बहुत कम लोगों को पता होता है। गाइड बुक में सभी कोर्स को चार भागों में बांटा गया है। इनमें यूजी, पीजी और डॉक्टरेट लेवल पर कोर्स की उपलब्धता, कोर्स इंट्रोडक्शन, एलिजिबिलिटी और संबंधित यूनिवर्सिटी,कॉलेजों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज