scriptकेंद्रीय दल करेगा नुकसान का आंकलन | Central team will assess the loss | Patrika News

केंद्रीय दल करेगा नुकसान का आंकलन

locationसागरPublished: Oct 14, 2019 07:57:49 pm

अतिवर्षा से खराब हुई फसलों का जायजा लेने सागर पहुंचा केंद्रीय जांच दल , जिले के बंडा व शाहगढ़ के गांवों का किया दौरा, किसानों से की चर्चा, कलेक्टर मैथिल व विधायक लोधी भी थे साथ।

Central team will assess the loss

Central team will assess the loss

सागर. अतिवर्षा से खराब हुईं फसलों का जायजा लेनें सोमवार को भारत सरकार का केंद्रीय दल सागर जिले के दौरे पर पहुंचा। दल ने जिले के शाहगढ़, बण्डा विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक भी साथ थीं। दल ने शाहगढ़ के ग्राम सिमरिया कला, नरवा, बण्डा के सासन ग्राम में फसलों एवं क्षतिग्रस्त हुए मकानों का मुआयना किया। दल को नरवा ग्राम में जनपद पंचायत अध्यक्ष कमला यादव एवं सरपंच गजेन्द्र सिंह ने बताया कि सोयाबीन की फसल 80 प्रतिशत से ज्यादा खराब हुई हैं और उड़द की फसल 100 प्रतिशत खराब हो गई है। केन्द्रीय दल ने खेत में जाकर फसलों का मुआयना किया। किसानों ने केन्द्रीय दल के सदस्यों से चर्चा की और बताया कि वर्षा से फसलोंं का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने रबी फसल के लिए बीज एवं खाद सोसायटियों के माध्यम से तत्काल मिलना चाहिए ताकि फसल की बोवनी समय पर की जा सके। क्रेंद्रीय दल ने ग्राम सासन में वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मकान का अवलोकन किया। इस गांव में कमलेश विश्वकर्मा का मकान गिर गया था। इस मौके पर उपसंचालक कृषि एके नेमा, बण्डा एसडीएम जितेन्द्र पटैल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो