scriptबच्चे की रीढ़ की हड्डी में आया फ्रैक्चर,  इलाज के लिए ले जाने परेशान होते रहे परिजन | Child's spinal cord fracture, relatives continue to worry for taking t | Patrika News

बच्चे की रीढ़ की हड्डी में आया फ्रैक्चर,  इलाज के लिए ले जाने परेशान होते रहे परिजन

locationसागरPublished: Apr 06, 2020 09:05:34 pm

Submitted by:

anuj hazari

सीढिय़ों से नीचे गिर गया बच्चा

Child's spinal cord fracture, relatives continue to worry for taking treatment

Child’s spinal cord fracture, relatives continue to worry for taking treatment

बीना. खेलते समय एक बच्चा सीढिय़ों से नीचे गिर गया, जिसके उसकी रीढ़ की हड्डी में फै्रक्चर आ गया। बच्चे के परिजन उसे भोपाल इलाज के लिए ले जाने के वाहन की परमिशन न होने से वह परेशान होते रहे। दरअसल लहरावदा निवासी कल्याण लोधी का दो साल का बेटा करीब आठ दिन पहले खेलते समय सीढिय़ों से नीचे गिर गया था, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फै्रक्चर आ गया। इसके बाद परिजन उसे सागर इलाज के लिए लेकर गए थे, लेकिन कोरोना वायरस में लगे मेडिकल स्टाफ के कारण वहां पर उसका इलाज ठीक ढंग से नहीं हो सका। सागर से उसे स्वस्थ बताकर उसकी छुट्टी कर दी गई, लेकिन जब वह घर आया तो बच्चे दर्द से तड़पने लगा साथ ही कुछ भी खाने पर उसे उल्टी होने लगी। बच्चे के परिजन उसे इलाज के लिए भोपाल ले जाने के लिए सोमवार को घर से निकले, लेकिन भोपाल जाने व वहां से आने वालों पर प्रतिबंध होने के कारण वह नहीं ज सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो