बरसात में बच्चों का स्कूल जाना बंद, बीमार के लिए एम्बुलेंस भी नहीं पहुंचती
सागरPublished: Jul 10, 2023 06:35:17 pm
ग्रामीण बोले- देश आजाद हुआ हम समस्याओं की गुलामी अभी भी झेल रहे


Children stop going to school in the rain, even an ambulance does not reach for the sick.
sagar. बंडा विधानसभा के गणेशपुरा, नयाखेड़ा का मामलारजवांस. देश में आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं जिले के कई गांव ऐसे हैं की जहां के लोग आज भी बिजली, सडक़, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ऐसा ही एक गांव बंडा विधानसभा क्षेत्र में है जहां आजादी के बाद से न तो नदी-नालों पर कोई पुलिया बन पाई है और ना ही सडक़। बरसात में गांव के लोग मुसीबत में रहते हैं। बच्चों का स्कूल छूट जाता है और ग्रामीणों के जरूरी कार्य अटक जाते हैं। कोई बीमार पड़ जाए तो एम्बुलेंस तक नहीं पहुंचती। ग्रामीणों ने कहा कि देश भले वर्षों पहले आजाद हो गया हो लेकिन हम आज भी समस्या रूपी गुलामी झेल रहे हैं। हालात नहीं बदले तो आने वाले विधानसभा चुनाव का ग्रामीण बहिष्कार करेंगे।