बताया जा रहा है कि, ये हादसा उस समय हुआ जब लोगों से भरा एक आपे वाहन जिले की देवरी से ग्राम मढ़ी जमुनिया की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे एक मालवाहक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। बता दें कि, टक्कर इतनी जोरदार थी की मालवाहक से टकराने के बाद आपे वाहन अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे कच्चे में जा गिरा। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची देवरी पुलिस ने जहां एक तरफ पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को देवरी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फिलहाल, घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- पानी तलाशते हुए रिहायशी इलाके में आ घुसा भालू, फिर भीड़ ने किया ऐसा कि वायरल हो रहा वीडियो
एक दिन पहले भी सड़क हादसे में हो चुकी है दूल्हा की मौत
आपको बता दें कि, एक दिन पहले भी सागर के खुरई में आने वाले ग्रामीण थाना इलाके की सुमरेड़ी सिमरिया के बीच सड़क हादसे में बारात लेकर जा रही दूल्हे की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में दूल्हा की ही मौत हो गई थी, जबकि कार सवार अन्य यात्री घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि, बारात लेकर जा रही दूल्हे की कार यहां अनियंत्रित होकर पलट गई थी। घटना के बाद शादी वाले परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई थीं।