scriptई-ग्राम चौपाल से दिया गया स्वच्छता का संदेश | Cleanliness message given from e-village chaupal | Patrika News

ई-ग्राम चौपाल से दिया गया स्वच्छता का संदेश

locationसागरPublished: Aug 08, 2020 09:07:24 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

15 अगस्त तक चलेगा गंदगी मुक्त भारत अभियान

Cleanliness message given from e-village chaupal

Cleanliness message given from e-village chaupal

बीना. स्वच्छता संबंधी गतिविधियों द्वारा लोगों को ओडीएफ प्लस के मानकों के संबंध में जागरूक करने के लिए 8 से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को ग्राम पंचायत बामोरा में ई-चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद पंचायत सीइओ आशीष जोशी द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही अभियान का उद्देश्य बताया। अभियान के तहत आज ग्राम पंचायतों में सरपंच के नेतृत्व में प्रत्येक ग्राम में सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण और पृथक्करण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, सोमवार को ग्रामों में श्रमदान की गतिविधियों के तहत सरपंच, सचिव, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र आदि संस्थाओं के प्रमुख की साफ-सफाई, रंगाई, पुताई आदि गतिविधियां होंगी । इसी तरह 15 अगस्त तक लगातार अभियान चलेगा और स्वच्छता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 15 अगस्त का आमसभा का आयोजन का ओडीएफ प्लस गांवों की घोषणा की जाएगी ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो