scriptयहां यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए जा रहे ट्रेनों में कोच, पढ़े खबर | Coach in the trains being extended for the convenience of passengers | Patrika News

यहां यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए जा रहे ट्रेनों में कोच, पढ़े खबर

locationसागरPublished: May 20, 2019 08:55:24 pm

Submitted by:

anuj hazari

कुछ हद तक मिलेगी यात्रियों को राहत

Coach in the trains being extended for the convenience of passengers

Coach in the trains being extended for the convenience of passengers

बीना. यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों में अरितरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद से यात्रियों को ट्रेनों में कुछ हद तक सफर में राहत मिलेगी। गौरतलब है कि ट्रेनों में कोच बढ़ाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है, जिसके लिए कई बार उच्चाधिकारियों और रेल मंत्रालय में लोगों ने इसकी शिकायत करके अवगत भी कराया है कि ट्रेनों में पर्याप्त कोच न होने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। इसके बाद रेलवे ने बीना से निकलने वाली 12 ट्रेनों में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इन ट्रेनों में बढ़ाए जा रहे कोच
बीना स्टेशन से जाने वाली 12191-12192 श्रीधाम एक्सप्रेस में एक एसी कोच तृतीय श्रेणी, एक शयनयान, 12181-12182 दयोदय एक्सप्रेस में एक एसी कोच तृतीय श्रेणी, एक शयनयान, 11703-11704 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में एक एसी कोच प्रथम श्रेणी, 02195-02196 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस में एक एसी कोच प्रथम श्रेणी, 51607-51608 बीना-गुना व गुना बीना पैसेंजर में दो जनरल कोच, 51690-51610 बीना-गुना व गुना-बीना पैसेंजर ट्रेन में दो जनरल कोच लगाए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो