scriptउत्तर से आ रही सर्द हवा | Cold breeze coming from the north | Patrika News

उत्तर से आ रही सर्द हवा

locationसागरPublished: Jan 12, 2019 08:19:21 pm

मौसम में सर्द तेवर जारी

उत्तर से आ रही सर्द हवा

उत्तर से आ रही सर्द हवा

सागर. शहर के मौसम में सर्द तेवर जारी है। ठंडी हवाओं की वजह से धूप के बाद भी ठंडक बरकरार है। शनिवार को अधिकतम तापमान २३.७ डिग्री और न्यूनतम तापमान १०.० डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने वेस्टर्न डिस्टरबेंस की फ्रीक्वेंसी इस बार ज्यादा रही। इनके आने से कश्मीर में मौसम बदलता है वहां बर्फबारी होती है। बर्फ पिघलने के बाद हमारे यहां इसका असर होता है। ठंडी हवा चलने से ठंड बढ़ती है। उत्तर से आने वाली सर्द हवा का रुख इस बार लगातार बना हुआ है। इस वजह से भी तापमान सामान्य से कम है।
पश्चिमी विक्षोभ का है असर
पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम के इस प्रकार के असमान व्यवहार देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों जहां हिमाचल, जम्मू में हुई बर्फबारी के चलते प्रदेश में सर्दी बढ़ी थी तो वहीं अब हवाओं के रुकने से एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. इसके साथ ही दिन में हवाओं की गति जीरो होने की वजह से सूर्य की तेज तपीश लोगों को सता रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो