सागरPublished: Feb 23, 2023 07:25:36 pm
sachendra tiwari
कलक्टर ने दिए कॉलोनाइजर में मामला दर्ज करने के निर्देश
बीना. साईंधाम कॉलोनी के पास मालखेड़ी रेलवे लाइन के बाजू से काटी गई अवैध कॉलोनी में रास्ता न होने के कारण कॉलोनीवासी परेशान हैं और गुरुवार की दोपहर कलक्टर के आने की सूचना पर वह आंबेडकर तिराहे के पास आगासौद रोड पर बैठ गए। कलक्टर ने समस्या सुनने के बाद कॉलोनाइजर के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश तहसीलदार को दिए हैं।
कॉलोनी में रहने वाले महिला, पुरुष आंबडेकर तिराहा पहुंचे और सड़क पर बैठ गए। लोगों को बैठा देख कलक्टर दीपक आर्य उनके पास पहुंचे और समस्या जानी। लोगों ने बताया कि प्लाट लेते समय कॉलोनाइजर ने सड़क देने की बात कही थी, लेकिन अब सड़क नहीं दी जा रही है, जिससे बारिश में रेलवे लाइन क्रॉस कर निकलना पड़ता है और हादसों का डर बना रहता है। तीन तरफ से खेत होने के कारण रास्ता नहीं है। लोगों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने कॉलोनी में जाकर निरीक्षण किया और तहसीलदार जीएस पटेल को कॉलोनाइजर पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही आश्वासन दिया है कि बारिश के पूर्व सड़क की व्यवस्था कराई जाएगी। तहसीलदार ने बताया कि कलक्टर के निर्देश पर कॉलोनाइजर पर धारा 133 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। शिकायत करने वालों में दीपक खटीक, नेहा साहू, राजकुमारी, रामबिहारी कटारे, सुनील कुशवाहा, बबलू प्रजापति, अनिल आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि प्लाट देते समय झूठे वादे करने पर लोगों ने प्लाट खरीद लिए थे और करीब 200 मकान वहां बन चुके हैं, लेकिन रास्ता न होने के कारण अब लोगों को जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर निकलना पड़ता है।
जल्द से जल्द ब्रिज का कार्य करें पूरा
कलक्टर ने झांसी गेट पर चल रहे ब्रिज निर्माण का कार्य भी देखा और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ठेकेदार से ब्रिज निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं को भी जाना।