scriptबीएमसी में कमिश्नर बोले-कब बदलेंगे डस्टबिन, कहते-कहते पांच माह हो गए | Commissioner's Inspection in BMC Not being improved | Patrika News

बीएमसी में कमिश्नर बोले-कब बदलेंगे डस्टबिन, कहते-कहते पांच माह हो गए

locationसागरPublished: Sep 21, 2018 10:16:25 am

Submitted by:

sunil lakhera

, निर्माण कार्य की धीमी गति देख बीएमसी प्रबंधन व पीडब्ल्यूडी को फटकरा

Commissioner's Inspection in BMC Not being improved

Commissioner’s Inspection in BMC Not being improved

सागर. पांच माह कहते-कहते हो गए लेकिन गंदे डस्टबिन आज भी रखे हुए हैं। एेसे काम नहीं चलेगा, लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह ताकीद गुरुवार को संभागायुक्त मनोहर दुबे ने बीएमसी (बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज) प्रबंधन व पीडब्लुडी के अधिकारियों को दिए। दुबे आयुष्मान योजना के आरंभ होने की तैयारियों का जाएजा लेने बीएमसी पहुंचे थे। अव्यवस्थाओं को देख कर कमिश्नर ने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। दरअसल २३ सितंबर को आयुष्मान भारत योजना लागू हो रही है। इधर सागर के लोगों के लिए यह अच्छी ख्बर है कि, अब बीएमसी में कॉर्डियोलॉजी युनिट भी खुलेगी, इसके लिए जगह आईडेंटीफाई की गई है।
गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे बीएमसी पहुंचे कमिश्नर को देख बीएमसी प्रबंधन हरकत में आ गया। कॉलेज में निर्माणाधीन टॉयलेट्स की धीमी गति को देख कर दुबे ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य अगले 3-4 दिन में हो जाना चाहिए। डेंगू वार्ड की ओर जाते समय कमिश्नर की नजर जब गंदे डस्टबिनों पर पड़ी तो उन्होंने सफाई करने वाली एेजेंसी के नुमाइंदों को जमकर फटकार भी लगाई। जब कमिश्नर से कहा गया कि डस्टबिन बदल दिए जाएंगे, इस पर कमिश्नर ने कहा कि, कब बदले जाएंगे, कहते-कहते ५ माह तो हो गए। उन्होंने तत्काल निर्देशों का पालन करने को कहा। संभागायुक्त ने डेंगू वार्ड पहुंचकर व्यवस्थाओं और उपचार संबंधी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि, इसी फ्लोर पर एक कॉर्डियोलॉजी युनिट के लिए जगह चिन्हित की गई है जहां उक्त युनिट का निर्माण होगा। यह युनिट बन जाने से हृदय रोग के मरीजों को सागर से बाहर या निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि बीएमसी प्रबंधन ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने ऑडिटोरियम को दौरा भी किया जहां से आयुष्मान भारत योजना की लॉचिंग होगी। उन्होंने सफाई के प्रति मरीजों व उनके परिजनों में जागरुकता लाने के लिए स्वच्छता संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री भी लगाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ. मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
चलती अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में थोड़ा समय लगता है। हमने बीएमसी के निरीक्षण में कॉलेज प्रबंधन सहित पीडब्लयुडी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। स्वच्छता संबधी जागरुकता लाने के लिए भी कहा गया है।
मनोहर दुबे, संभागायुक्त सागर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो