फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब कॉन्वेंट स्कूल को मिला
सागरPublished: Aug 26, 2023 11:50:50 am
सहोदया इंटर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार को हुआ। फाइनल मैच में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ने पारस विद्या विहार को 2-0 से पराजित किया।


Convent School got the title of football championship
सागर. सहोदया इंटर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार को हुआ। फाइनल मैच में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ने पारस विद्या विहार को 2-0 से पराजित किया। बेस्ट प्लेयर ऐनोश बेस्ट, गोल कीपर पारस ठाकुर, बेस्ट डिफेंडर देवांश लोधी एवं बेस्ट फॉरवर्ड अभिषेक सक्सेना को मिला। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थी बड़े उत्साहित नजर आए। दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप अभीद्रा ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को मतदान अवश्य करने के लिए शपथ दिलाई। कॉन्वेंट स्कूल कोच जुड रॉबर्ट, नीरज गौतम, प्रणय स्वरूप ने विनर ट्रॉफी एवं दविंदर भाटिया ने रनर ट्रॉफी अपनी टीम के साथ प्राप्त की। सिस्टर मोली थॉमस ने आभार माना। कॉन्वेंट स्कूल कोच जुड रॉबर्ट, नीरज गौतम, प्रणय स्वरूप ने विनर ट्रॉफी एवं दविंदर भाटिया ने रनर ट्रॉफी अपनी टीम के साथ प्राप्त की। सिस्टर मोली थॉमस ने आभार माना। सिस्टर मोली थॉमस ने आभार माना।