scriptभगवान को भी लगाया मास्क, भक्तों को कोरोना से बचाव का दिया संदेश | coronavirus | Patrika News

भगवान को भी लगाया मास्क, भक्तों को कोरोना से बचाव का दिया संदेश

locationसागरPublished: Mar 19, 2020 08:25:47 pm

कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें

भगवान को भी लगाया मास्क, भक्तों को कोरोना से बचाव का दिया संदेश

भगवान को भी लगाया मास्क, भक्तों को कोरोना से बचाव का दिया संदेश

सागर. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की बीच दहशत हैं। प्रशासन द्वारा कई तरह की एडवाइजरी जारी की जा रही हैं। कोरोना से बचाव का संदेश देने के लिए मंदिरों में भी भगवान को भी मास्क पहना दिया गया है। मकरोनिया स्थित राम दरवार में भगवान को भी मास्क पहनाया गया। पं. केशव महाराज ने बताया कि देवी -देवताओं की प्रतिमाओं को मास्क इसलिए पहनाया गया है ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें और इससे बचाव के लिए जागरूक भी हो सकें। मंदिर में भगवान को मास्क पहनाने के साथ ही सेनेटाइजर व साफ-सफाई के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा लोगों के जीवन रक्षा की कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना और खास अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं।केशव महाराज ने कहा कि आप सभी भी इसके प्रति जागरूक रहें इससे डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने आपको इससे बचाना है तो स्वच्छता से सभी कार्य करें।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो