scriptसिंगपुर गंजन पंचायत की सचिव निलंबित, सरपंच को दिया नोटिस, ये गड़बड़ी की है | Corruption secretary suspended notice given to sarpanch | Patrika News

सिंगपुर गंजन पंचायत की सचिव निलंबित, सरपंच को दिया नोटिस, ये गड़बड़ी की है

locationसागरPublished: Aug 22, 2019 03:03:49 pm

Submitted by:

manish Dubesy

सिंगपुर गंजन पंचायत की सचिव निलंबित, सरपंच को दिया नोटिस, ये गड़बड़ी की है

Corruption secretary suspended notice given to sarpanch

Corruption secretary suspended notice given to sarpanch

वित्तीय अनियमितताओं और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला
देवरी कला. वित्तीय अनियमितताओं और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में रहने वाली देवरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन के सचिव को निलंबित कर दिया गया है वहीं सरपंच को नोटिस जारी किया है। दोनों से 24 अगस्त को जिला पंचायत में जवाब तलब किया
गया है। देवरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन में ग्राम स्वराज अधिनियम की उड़ रही धज्जियां को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर शिकायत की थी जिसकी जांच आरईएस के कार्यपालन यंत्री द्वारा की गई थी। जांच प्रतिवेदन 6 अगस्त को प्रस्तुत होने के बाद जिला पंचायत एवं पदाधिकारी द्वारा हाल ही में ग्राम पंचायत के सरपंच नवनीतराम वासुदेव को मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वही ग्राम पंचायत की सचिव विभा शर्मा को जांच में आरोपी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। दोनों को वित्तीय अनियमितता करने में मिलीभगत की आशंका जताई
गई है।
यह पाई गई अनियमितताएं-
फूल सिंह के घर से कृष्णा विश्वकर्मा के घर तक निर्मित सीसी रोड में आर्थिक अनियमितता, विद्या मंदिर से फूल सिंह के घर की स्वीकृत सीसी रोड की माप में गड़बड़ी, काली माई तिराहा से चेतराम के घर की ओर सीसी रोड निर्माण गड़बड़ी पाई गई है।
आरोप निराधार हैं
सरपंच नवनीतराम का कहना है कि निर्माण कार्यों में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है। वही सचिव विभा शर्मा का कहना है कि जिन निर्माण कार्यों में अनियमितता की बात की गई है उनमें कोई अनियमितताएं नहीं हुई है जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह गलत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो