मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस के अनुसार, नेपाल के अक्षम शहर के रहने वाले 28 वर्षीय केसर साहूद और 24 वर्षीय पत्नी पशुपति साहूद गढ़ाकोटा के राम वार्ड में किराए से रह रहे थे। पड़ोसियों की मानें तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। मंगलवार रात को भी दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि, आखिरी बार सुबह 8 बजे पशुपति को दूध लेने जाते देखा था। इसके कुछ देर बाद से ही उनके बच्चे के रोने कीी आवाजें आने लगीं। करीब 4 घंटे रोने की आवाज आने के बाद पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो मामले का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें- 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की बहन ने भी दिया साथ, ऐसे हुआ खुलासा
इसलिए दो एंगल से पुलिस कर रही जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो कमरे में पति का शव बाथरूम में तो पत्नी का शव कमरे में लटका मिला। पति सिर्फ अंडरवियर में था तो वहीं पत्नी भी बेहद कम वस्त्रों में फांसी पर लटकी थी। पुलिस ने जांच के बाद परिजन को सूचित किया, परिजन के आने के बाद शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे का कहना है कि, दोनों शव फंदे पर लटके थे। फिलहाल, जांच शुरु कर दी है, लेकिन अभी ये कह पाना ठीक नहीं कि, ये आत्महत्या है या कुछ और क्योंकि, पड़ोसियों के अनुसार, दंपत्ति के बीच अनबन थी। इससे मान सकते हैं कि, उन्होंने आत्महत्या की हो, लेकिन शवों पर वस्त्र बेहद कम थे। इसलिए पुलिस अन्य पहलुओं के आधार पर भी जांच कर रही है।
सांभर ने बाइक सवार पर लगा दी छलांग, देखें वीडियो