
सड़क पर बैठकर लगाया जाम
बीना/खुरई. गोचर भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत करने गए गोसेवकों का ज्ञापन लेने के लिए खुरई एसडीएम काफी देर तक बाहर नहीं निकले, जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर धरना दे दिया और रोड जाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
दरअसल गोसेवक सभी जगहों पर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए लगातार अधिकारियों से मांग कर रहे हैं, जिसमें कई जगहों पर कार्रवाई भी की गई है। इसी तरह का एक मामला भरछा गांव में सामने आया है, जहां पर कुछ समय पहले गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था, लेकिन वहां पर एक बार फिर से खुमान पिता निरपत कुशवाहा निवासी लहटवास ने दबंगाई दिखाकर गोचर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया, जिसमें वह ट्रैक्टर से खेत जुताई का काम कर रहा था। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर गोसेवक शिकायत करने के लिए खुरई गए थे, जहां पर वह एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को ज्ञापन देना चाह रहे थे, लेकिन जब वह काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी बाहर नहीं निकले तो सभी लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना पर बैठ गए। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया, इसकी जानकारी लगते ही एसडीएम बाहर निकले और सभी गोसेवकों से चर्चा की। गोसेवक हरकिशन सेन ने इसकी जानकारी कलेक्टर के लिए भी दी है। एसडीएम ने गोसेवकों से ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया है कि जहां भी गोचर भूमि पर अतिक्रमण है वह हटाया जाएगा। साथ ही जो फिर से अतिक्रमण करने की फिराक में है उनपर कार्रवाई करेंगे, इसके बाद सभी गोसेवक माने और जाम खत्म किया। शिकायत करने वालों में त्रिवेन्द्र तिवारी, संजय, मोहित, अतुल यादव, मुकेश, संस्कार, अजय, नीलेश आदि शामिल हैं।
Updated on:
30 Nov 2024 12:23 pm
Published on:
30 Nov 2024 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
