scriptगाली देने से मना किया तो युवक के सिर पर मारी ईंट | crime | Patrika News
सागर

गाली देने से मना किया तो युवक के सिर पर मारी ईंट

घायल की शिकायत पर पुलिस ने दोनों अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

सागरDec 14, 2024 / 04:55 pm

Rizwan ansari

कैंट थाना क्षेत्र में 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। वह सड़क पर क्रॉसिंग के दौरान गालियां देने लगे और जब युवक ने उन्हें मना किया तो उन्होंने पास में पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर में मार दी। घायल की शिकायत पर पुलिस ने दोनों अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सदर के 12 मुहाल निवासी ऑटो चालक 18 वर्षीय कमालुद्दीन पुत्र तारूक मकरानी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह गुरुवार रात करीब 12.30 बजे जुनैद और फरहान के साथ मोटर साइकिल से कटरा से वापस घर जा रहा था। रेलवे स्टेशन रोड पर बाइक से निकले और गालियां देने लगे। हमने उन्हें गाली देने से मना किया तो एक लड़के ने वहीं पड़ी ईंट उठाकर मुझे मारी, जिससे मेरी नाक व माथे से खून निकलने लगा। इसके बाद दूसरा लड़का आया और मारपीट शुरू कर दी। मेरे दोस्तों ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया तो दोनों बोल रहे थे आगे से ठीक से गाड़ी चलाना। दोबारा नजर आए तो जान से मार देंगे।

Hindi News / Sagar / गाली देने से मना किया तो युवक के सिर पर मारी ईंट

ट्रेंडिंग वीडियो