शिक्षक के सूने घर में घुसे चोर, ले भागे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी
पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
कैंट थाना क्षेत्र के पटकुई गांव में सेवा निवृत्त शिक्षक के सूने घर में चोरों ने सेंधमारी कर दी। परिवार महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन गया था और जब लौटकर वापस घर पहुंचा तो बाहर से लेकर अंदर तक के ताले टूटे मिले। चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर भाग गए। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पटकुई निवासी 61 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. देवेंद पुत्र पीएल गुरू ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 25 दिसंबर की सुबह घर में ताला डालकर पत्नी व बेटे के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन चला गया था। 29 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे वापस लौटकर घर पहुंचा तो देखा कि गेट का ताला टूटा था। कमरों के दरवाजे खुले मिले तो अंदर रखी अलमारी का लॉक टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। शिक्षक डॉ. गुरु ने बताया कि कोई अज्ञात चोर अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठियां, चांदी की ईंट, पायल, बिछिया, पूजा के चांदी के बर्तन आदि चुराकर ले गए।
Hindi News / Sagar / शिक्षक के सूने घर में घुसे चोर, ले भागे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी