सैलून संचालक पर चाकू से हमला, महिला के साथ भी लाठियों से मारपीट
मोतीनगर थाना क्षेत्र में 4 बदमाशों ने अकारण ही सैलून चलाने वाले युवक व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी।
मोतीनगर थाना क्षेत्र में 4 बदमाशों ने अकारण ही सैलून चलाने वाले युवक व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। युवक दुकान बंद करके घर पहुंचा, जहां खड़े युवक ने बिना किसी कारण ही विवाद शुरू कर दिया। युवक कुछ समझ पाता कि उसने चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आई महिला के साथ भी बदमाशों ने लाठी-डंडे से मारपीट की। पुलिस ने मारपीट करने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जिला अस्पताल में भर्ती संत रविदास वार्ड निवासी 29 वर्षीय संदीप पुत्र काशीराम सेन ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे मैं दुकान बंद करके घर जा रहा था, मेरे घर के सामने आर्यन चढ़ार खडा था, जो मुझे गालियां देते हुए बोला कि इतनी रात में कहां से आ रहे हो, मैंने गालियां देने से मना किया तो आर्यन ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू मेरे पैर में लगा और खून बहने लगा। मैं चिल्लाया तो मेरी पत्नी रचना सेन, भांजा धीरज सेन बचाने आए तो वहां अतुल चढ़ार, अनिल चढ़ार, राकेश चढ़ार आ गए। राकेश ने मेरी पत्नी के सिर में डंडा मारा, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं अनिल ने भांजे धीरज के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर हमें बचाया।
Hindi News / Sagar / सैलून संचालक पर चाकू से हमला, महिला के साथ भी लाठियों से मारपीट