scriptमरम्मत के अभाव में छज्जे से निकल आए सरिए, निकासी न होने से भरा गंदा पानी | Crisis of police housing | Patrika News

मरम्मत के अभाव में छज्जे से निकल आए सरिए, निकासी न होने से भरा गंदा पानी

locationसागरPublished: Feb 17, 2020 04:46:11 pm

Submitted by:

manish Dubesy

मरम्मत के अभाव में छज्जे से निकल आए सरिए, निकासी न होने से भरा गंदा पानी

मरम्मत के अभाव में छज्जे से निकल आए सरिए, निकासी न होने से भरा गंदा पानी

मरम्मत के अभाव में छज्जे से निकल आए सरिए, निकासी न होने से भरा गंदा पानी

पुलिस आवास की हालत खस्ता
खुरई. 22 साल पहले नया थाना एवं पुलिस आवास बनाए गए थे लेकिन आवास बनने के बाद एक भी बार न तो उनकी पुताई हुई है और न ही किसी भी प्रकार की मरम्मत। मरम्मत के अभाव में आवास जर्जर हो चुके हैं। छत की स्लेब व छज्जों में लोहे के सरिए झांकने लगे हैं। टीआई क्वार्टर बनाया ही नहीं गया है।
आवास से पानी के सीवेज के लिए जो नालियां बनाई गई हैं उसके निर्माण में तकनीकी ध्यान बिल्कुल नहीं रखा गया है। इस वजह से पानी का विधिवत निकास नहीं हो पाता है और वह नालियों में ही भरा रहकर मच्छरों एवं अन्य कीटाणुओं का घर बन जाता है। आवास की दो रो के बीच में पानी के निकास की व्यवस्था न होने से वहां गर्मियों में भी दलदल जैसी स्थिति बनी रहती है। नगरपालिका प्रषासन वहां की साफ-सफाई का विशेष ध्यान नहीं देता है।
सडक़ भी उखड़ी पड़ी हैं – पुलिस कालोनी की सडक़ें भी पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं। उखड़ी सडक़ों की वजह से छोटे बच्चे साईकिल चलाते एवं खेलते समय घायल हो जाते हैं। नगर एवं क्षेत्र की रक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों के परिजन एवं वह स्वयं इन जर्जर हाल आवास में सुरक्षित नहीं हैं।
पूर्व में टीआई का बंगला किले परिसर में हुआ करता था लेकिन उसे वहां से हटा दिया गया लेकिन नया बंगला नहीं बनाया गया। मजबूरन में टीआई को छोटे क्वार्टर में निवास बनाना पड़ता है।
पुलिस कालोनी में मूलभूत सुविधाओं व जर्जर हो चले आवास की मरम्मत के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिख कर दिया गया है। वजट आवंटन होते ही मरम्मत एवं अन्य जरूरी निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
अरविंद चौबे,
टीआई खुरई शहरी थाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो