script

आम लोगों के घरों में किया अंधेरा, खास पर कार्रवाई ही नहीं की

locationसागरPublished: Mar 20, 2018 04:33:04 pm

एेसे नेताओं व रसूखदारों के कनेक्शन नहीं काटे जा रहे हैं, जिन्होंने हजारों, लाखों रुपए की बकाया राशि जमा नहीं की है।

Cut off 2.5 million connections of common people, left leaders

Cut off 2.5 million connections of common people, left leaders

सागर. आम और खास में क्या अंतर होता है? इसका अंदाजा बिजली कंपनी द्वारा की जा रही बकायादारों की कार्रवाई को देखकर लगाया जा सकता है। कंपनी ने बिजली बिल न भरने वाले २५०० आम उपभोक्ताओं के कनेक्शन तो काट दिए हैं, लेकिन एेसे नेताओं व रसूखदारों के कनेक्शन नहीं काटे जा रहे हैं, जिन्होंने हजारों, लाखों रुपए की बकाया राशि जमा नहीं की है। कंपनी को इन पर कार्रवाई करने में डर लग रहा है।
जानकारी के अनुसार मार्च के अंत में कंपनी को ज्यादा से ज्यादा राशि वसूली की चिंता है। यही कारण है कि अब तक २५०० उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। सबसे बड़े बकायादारों की सूची में पहला नाम डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का है। लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, वन विभाग सहित अन्य करीब एक दर्जन विभाग भी लाखों रुपए के बकायादार हैं।
वसूली में लगे कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी शहरी क्षेत्र में रोजाना १५० कनेक्शन काट रहे हैं। यह कार्रवाई २२ फरवरी से जारी है। हालांकि राशि के भुगतान के बाद अधिकांश कनेक्शन जोड़े भी गए हैं।

 

इन्हें पहचानिए, ये भी हैं बकायादार नेताजी
बिजली कंपनी की बकायादारों की सूची में पहले भी भाजपा व कांग्रेस के कई नेता शामिल थे। इनमें कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत सहित उनके बड़े भाई गुलाब सिंह भी शामिल हैं। जबकि भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन, उनके चचेरे भाई योगेश जैन और योगेश जैन की मां सरोजरानी, भाजपा नेता और शहर के टॉप बिजनेसमैन संतोष साहू का नाम भी टॉप बकायादारों की सूची से नहीं हट सका है।
कंपनी ने फरवरी के पहले सप्ताह में टॉप बकायादारों की सूची वालों को एक सप्ताह में बिल की बकाया राशि जमा करने नोटिस जारी किए थे, जिसमें कहा गया था कि भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।

ये नेताजी हैं बड़े बकायादार
विधायक शैलेंद्र जैन के नाम पर ५६६१७ का बिल बकाया।
बिजनेसमैन संतोष साहू के नाम से ४४७१४ का बिल शेष।
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह मुहासा, जो हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में शामिल हुए हैं, इन पर ३४३१४ रुपए बकाया है।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत पर दो कनेक्शन का कुल ६१४६० रुपए बिल बकाया है। इनके बड़े भाई गुलाब सिंह पर भी ७२६१९ रुपए बकाया है।
विधायक शैलेंद्र जैन के चचेरे भाई योगेश जैन व उनकी मां के नाम से दो कनेक्शन पर २ लाख ९७ हजार ४०६ रुपए बकाया है।
भाजपा संभागीय कार्यालय भी कंपनी का कर्जदार है।

ये विभाग लाखों रुपए डकारकर बैठे
केंद्रीय विश्वविद्यालय के २२ कनेक्शन पर ४३ लाख ४० हजार ७८८ रुपए बकाया है।
नगर निगम के १० कनेक्शन का ९ लाख ३२ हजार ९७६ रुपए बकाया है।
पीडब्लूडी ईई, एसडीओ और उपयंत्री के नाम से १० से ज्यादा कनेक्शन पर ८ लाख ५१ हजार ३५० रुपए से ज्यादा की राशि बकाया है।
वन विभाग के ३ कनेक्शन का १ लाख १० हजार ७८७ रुपए बकाया है।
अन्य शासकीय विभागों के एक दर्जन से ज्यादा कनेक्शन पर १५ लाख रुपए के करीब बकाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो