scriptdalit saint object to build saint ravidas temple in mp PM Modi will come to lay the foundation of Sant Ravidas temple in mp | संत रविदास मंदिर की नींव रखने आएंगे पीएम मोदी, जाने दलित क्यों जता रहे विरोध | Patrika News

संत रविदास मंदिर की नींव रखने आएंगे पीएम मोदी, जाने दलित क्यों जता रहे विरोध

locationसागरPublished: Aug 03, 2023 01:21:35 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

मप्र में संत रविदास मंदिर के निर्माण को लेकर विवाद सामने आया है। यह विवादा प्रस्तावित निर्माण स्थल को लेकर किया जा रहा है...

sant_ravidas_temple_will_build_in_mp_pm_modi_lay_foundation_of_this_temple_in_sagar_district_in_mp.jpg

मप्र में संत रविदास मंदिर के निर्माण को लेकर विवाद सामने आया है। यह विवादा प्रस्तावित निर्माण स्थल को लेकर किया जा रहा है। दरअसल सागर जिले में ऐतिहासिक आश्रम से करीब 18 किमी दूर स्थित संत रविदास मंदिर के निर्माण पर अनुसूचित जाति समुदाय और दलित संतों द्वारा सवाल उठाए जाने से विवाद खड़ा हो गया है। पूरे राज्य में इन दिनों सामाजिक समरसता यात्राएं चलाई जा रही हैं। ये यात्राएं 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तूमा गांव में खत्म होंगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास मंदिर की नींव रखेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.