scriptटूटे हाइटगेज से वाहन चालकों को खतरा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान | Dangers to drivers, broken height gauge | Patrika News

टूटे हाइटगेज से वाहन चालकों को खतरा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

locationसागरPublished: Feb 25, 2019 09:09:24 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

अंडरब्रिज के बाहर लगा है हाइटगेट

Dangers to drivers, broken height gauge

Dangers to drivers, broken height gauge

बीना. खिमलासा रेलवे गेट के पास बनाए गए अंडरब्रिज में भारी वाहनों को रोकने के लिए लगे हाइटगेट का एक खंभा टूट गया है, जिससे अब यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है और रात के समय बड़ा हादसा हो सकता है।
हाइटगेज का खंभा टूटने के बाद नीचा हो गया है, जिससे बाइक सवारों का सिर टकराने का खतरा बना रहता है। यदि वाहन चालकों ने थोड़ी सी लापरवाही की तो सिर में गंभीर चोट आ सकती है। यहां रात के समय अंधेरा होने के कारण सबसे ज्यादा खतरा रहता है। यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन रेलवे के अधिकरियों द्वारा यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतबल है कि रेलवे गेट बंद होने के कारण यहां से सबसे ज्याद वाहन चालकों का आनाजाना रहता है। इसके बाद भी यहां इस तरह की लापरवाही की जा रही है। वाहन चालकों ने हाइटगेट सही कराने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो