सागरPublished: May 12, 2023 09:48:56 pm
sachendra tiwari
रात में अंधेरे में निकलने में लोगों को लगता है डर
बीना. खिमलासा गेट के पास स्थित अंडरब्रिज में कई दिनों से अंधेरा छाया है और यहां खिमलासा रोड से लेकर अंडरब्रिज तक लगाई गई पूरी स्ट्रीट लाइट भी बंद है, जिसके कारण लोगों को यहां से निकलने में डर लगता है। इसके बाद भी नपा कर्मचारी यहां पर उजाले के लिए यहां लगी लाइट जो खराब हो चुकी है, उन्हें बदलने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां से हर दिन सैकड़ों लोग निकलते हैं। दरअसल शहर के खिमलासा रोड पर रेलवे गेट के दूसरी तरफ जाने के लिए अंडरब्रिज का निर्माण किया गया था, जहां पर नपा ने उजाले के लिए लाइट लगवाई थी, जो करीब एक सप्ताह से बंद है, इसकी शिकायत लोगों ने नपा में भी की है। इसके बाद भी यहां पर लाइट चालू कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रात में अंधेरे में निकलने में लोगों को लगता है डर
रात के अंधेरे में यहां से निकलने के लिए लोगों डर लगता है, क्योंकि यहां पर रेलवे लाइन के पास असामाजिक तत्व का जमावड़ा भी रहता है, जो किसी के साथ भी घटना को अंजाम दे सकता है। करीब तीन दिन पहले अंडरब्रिज से रात में सांई धाम की ओर जा रहे एक परिवार के सदस्यों से कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर अभद्रता की थी, लेकिन संबंधित व्यक्ति ने परिवार के साथ होने के कारण उनसे उलझना जरूरी नहीं समझा।
टॉर्च लेकर निकल रहे लोग
सांई धाम, पुलिस कॉलोनी सहित अन्य जगह जाने के लिए यह रास्ता सुगम है, इसलिए यहां से लोग रेलवे गेट बंद होने की स्थिति में निकलते हैं। गुरुवार की रात में भी कई लोग टॉर्च के उजाले में दूसरी तरफ गए। लोगों ने जल्द यहां पर उजाले की व्यवस्था बनाने मांग की है। नपा अधिकारियों का कहना है कि लाइट बंद होने की जानकारी नहीं थी जल्द ही उन्हें बदला जाएगा।