मिडवासा के जंगल में चरवाहों ने पेड़ पर बंधे फंदे पर युवक व लड़की के शव लटके देख सूचना पुलिस को दी। इस दौरान आसपास के गांव से लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों शव कई दिन पुराने होने से बुरी तरह सड़ चुके थे और दुर्गंध के कारण आसपास खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था।
दोनों के चेहरों की चमड़ी भी गल चुकी थी, जिससे पहचान नहीं हो पा रही थी। इस बीच ग्रामीणों ने ज्वाप गांव से करीब 6 दिन पूर्व लापता युवक और किशोरी के बारे में बताया। पुलिस द्वारा उनके परिजनों को मौके पर बुलाया जिनके द्वारा मृतकों की पहचान कर ली गई।
पुलिस के अनुसार पेड़ की एक शाखा पर फंदे बांधकर युवक और किशोरी द्वारा आत्महत्या करने का अनुमान है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया है कि युवक हल्ले आदिवासी गत वर्ष 16 वर्षीय किशोरी के साथ भाग गया था। इसकी शिकायत किशोरी के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी जिसके चलते दोनों को दिल्ली से दस्तयाब किया गया था।
करीब 6 दिन पहले दोनों फिर गायब हो गए थे और परिजनों ने तलाश करने के बाद थाने में शिकायत की थी। पुलिस युवक और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग और आत्महत्या के मामले की जांच कर रही है। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए गए हैं।