scriptबंद ढाबे के पीछे मिली लाश, हत्या की आशंका | Dead body found behind closed dhaba fear of murder | Patrika News

बंद ढाबे के पीछे मिली लाश, हत्या की आशंका

locationसागरPublished: Sep 29, 2022 10:07:16 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मृतक के परिजन ने शव रखकर रोड पर लगाया जाम..

sagar_1.jpg

सागर. उपनगर मकरोनिया के रजाखेड़ी क्षेत्र में रहने वाले मजदूर का शव बुधवार को फोरलेन हाइवे पर एक बंद पड़े ढाबे के पीछे मिलने से सनसनी फैल गई। शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे गए शव को लेकर परिजन मकरोनिया चौराहे के पास पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। हत्या का अंदेशा जताते हुए परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान करीब एक घंटे तक लोग चौराहे पर जाम से जूझते रहे। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन मुश्किल से अंतिम संस्कार करने राजी हुए। उधर परिजनों की आशंका को देखते हुए पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। बहेरिया थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी के अनुसार फोरलेन हाइवे के लिंक रोड पर बंद पड़े ढाबे के पीछे शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो शव पुराना होने से उस पर चीटियां लग चुकी थीं। शरीर पर भी कुछ जख्म थे। इस दौरान मृतक की पहचान रजाखेड़ी से मंगलवार से लापता यशवंत उर्फ भुंटे अहिरवार (36) के रूप में होने पर परिजनों को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 

ये है पूरा मामला
पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे गए शव को लेकर परिजन जिला अस्पताल से रवाना हुए और मकरोनिया चौराहे के पास झांसी रोड पर अचानक चक्काजाम कर दिया। इसकी खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाइश दी। इस बीच सीएसपी निकिता गोगुलवार भी वहां आ गईं। परिजन यशवंत अहिरवार की हत्या की आशंका जता रहे थे। उन्होंने बताया कि यशवंत भवन निर्माण में ईंट- गारे की जुड़ाई का काम करता था। वह मंगलवार सुबह कुछ परिचित लोगों के साथ काम पर जाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने यशवंत के मकान के एक हिस्से पर कुटुम्ब ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने के विवाद के संबंध में भी पुलिस को जानकारी देते हुए अंदेशा जताया। चक्काजाम कर रहे परिजनों को सीएसपी गोगुलवार ने समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने राजी हुए और वहां से रवाना हो गए। उधर परिजनों की आशंका और बंद पड़े ढाबे के पीछे शव मिलने की परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों की आशंका के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है जिनसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस भी प्रथम दृष्टया हत्या का अंदेशा जताकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो