लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस में हुआ प्रसव, स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
थ्रू ट्रेन को रोका गया स्टेशन पर

बीना. लोकमान्य तिलक से गोरखपुर की गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन को रोका गया, जहां पर महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब सात बजे डिप्टी एसएस के लिए कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, इसलिए थू्र ट्रेन को स्टेशन पर रोका जाए। इसकी जानकारी डिप्टी एसएस ने रेलवे अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को दी, जो ट्रेन आने के पहले स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के रुकने के बाद डॉक्टर व एक महिला सफाई कर्मचारी ने महिला यात्री शबनम पति मोहम्मद अंसारी (28) निवासी मुंबई का प्रसव कराया। महिला बी-2 कोच में अपने पति के साथ 34-36 नंबर बर्थ पर सफर कर रही थी। कुछ देर बार ट्रेन को रवाना कर दिया गया था।
जननी एक्सप्रेस से पहुंचाया अस्पताल
रेलवे अधिकारियों की सूचना पर जननी एक्सप्रेस भी स्टेशन पहुंच गई थी, जिसकी मदद से प्रसव के बाद महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती किया। जहां पर डॉक्टरों की सलाह पर वह कुछ देर भर्ती रहने के बाद वापस चले गए।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज