इसमें रेलवे ने आनंदपुर के लिए तो दिल्ली से दो स्पेशल ट्रेन चला दी, लेकिन मंडल के स्टेशनों से यात्रा करने के लिए कोई ट्रेन रेलवे ने नहीं चलाई है, इसलिए लोग चुनिंदा ट्रेन से सफर कर रहे है रिजर्वेशन न मिलने व जनरल कोच में भीड़ होने से यात्रियों को परेशानी होगी।
दरअसल गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हर साल हजारों की संख्या में लोग जंक्शन से दूसरे शहरों में रहने वाले गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए जाते है। इसमें सबसे ज्यादा लोग मथुरा व आनंदपुर (अशोकगनर) की यात्रा करते हैं। रेलवे ने वर्तमान में दो जोड़ी ट्रेन नई दिल्ली से अशोकनगर तक चलाने का निर्णय लिया है, लेकिन हर साल जंक्शन से लोग भीड़ के कारण आनंदपुर पहुंचने के लिए परेशान होते हैं।
मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, खजुराहो और दिल्ली के बीच चलेगी वंदेभारत ट्रेन
पिछले दो साल से कोरोना के कारण लोग घरों से नहीं निकल सके जो अब हर हाल में जाने की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे ने मंडल से छोटी स्टेशनों की यात्रा करने वाले यात्रियों का ध्यान नहीं रखा है। जिसमें कोई भी स्पेशल ट्रेन छोटी स्टेशन के लिए नहीं चलाई गई, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के पहले चलने वाली ट्रेन के बंद होने से परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि लोग दो से तीन दिन पहले आनंदपुर पहुंच जाते हैं।
मथुरा जाने ट्रेन में सीट की स्थिति
नांदेड़ एक्सप्रेस : नोरूम
केरला एक्सप्रेस : 115
कर्नाटका एक्सप्रेस : 93
गोंडवाना एक्सप्रेस : नोरूम
जबलपुर-ह. निजामुद्दीन : 130
मालवा एक्सप्रेस : 184
दक्षिण एक्सप्रेस : नोरूम
सचखंड एक्सप्रेस : नोरूम
कांगो एक्सप्रेस : नोरूम
मंगला एक्सप्रेस : नोरूम
पातालकोट एक्सप्रेस : 167
पंजाबमेल एक्सप्रेस : नोरूम
ट्रक की हॉर्न पर हाईवे पर लोट लोटकर लड़कों ने किया नागिन डांस, देखें वीडियो...