scriptबम-बम भोले और ओम नम: शिवाय के जयकारों से गूंज गया परिसर | dharam karam | Patrika News
सागर

बम-बम भोले और ओम नम: शिवाय के जयकारों से गूंज गया परिसर

विश्व कल्याण की कामना को लेकर मकरोनिया में चल रहे तीन दिवसीय महारूद्रयज्ञ और पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भगवान आशुतोष के गीत गाकर मिट्टी के शिवलिंग बनाए।

सागरAug 11, 2024 / 05:06 pm

Rizwan ansari

तीन दिवसीय शिवलिंग निर्माण और महारुद्राभिषेक का आयोजन

तीन दिवसीय शिवलिंग निर्माण और महारुद्राभिषेक का आयोजन

मकरोनिया में तीन दिवसीय शिवलिंग निर्माण और महारुद्राभिषेक का आयोजन

सागर. विश्व कल्याण की कामना को लेकर मकरोनिया में चल रहे तीन दिवसीय महारूद्रयज्ञ और पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भगवान आशुतोष के गीत गाकर मिट्टी के शिवलिंग बनाए। इसके बाद पं. केशव गिरी महाराज ने शिवपुराण का वाचन किया। शिवपुराण के विराम पर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का पांच नदियों से आए जल सहित दुग्ध, घृत, शहद, शक्कर और गंगाजल से अभिषेक कर जयकारों के बीच उन्हें संत रविदास मंदिर के पास बने तालाब में विसर्जित किया। यह आयोजन सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े द्वारा लगातार तीसरे वर्ष कराया जा रहा है। पहले दिन उन्होंने शिव महापुराण की कथा सुनाते हुए कहा कि जो भगवान शिव की शरण में समर्पित भाव से पहुंचता है, भगवान शिव उसका कल्याण करते हैं। कलयुग में शिव कथा का सार बताते हुए कहा कि भगवान शिव ने शिव पुराण की कथा नंदी महाराज को सुनाई, नंदी महाराज ने यह कथा सोनकादिक मुनि को सुनाई फिर सोनकादिक मुनियों ने यह कथा व्यास जी को सुनाई और व्यास जी ने इस कथा को सूद जी महाराज को सुनाया। कथा के पहले दिन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर महापौर संगीता तिवारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Hindi News/ Sagar / बम-बम भोले और ओम नम: शिवाय के जयकारों से गूंज गया परिसर

ट्रेंडिंग वीडियो