डीआई ने कहा सफर करते समय ट्रेनों में न लें सेल्फी, बिना बजह चैन पुलिंग की तो होगी कार्रवाई, पढ़ें खबर
सुरक्षित यात्रा के लिए आरपीएफ, जीआरपी ने निकाली जागरूकता रैली

बीना. ट्रेनों में सुरक्षित सफर के लिए जागरूक करने शनिवार को आरपीएफ, जीआरपी ने स्टेशन पर जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान यात्रियों को जागरूक करते हुए आरपीएफ डीआई विपिन कुमार ने कहा कि ट्रेनों में गेट पर खड़े होकर लोग सेल्फी लेते हैं, जहां पर जरा सी चूक होने पर यात्रियों की जान भी चली जाती है, लेकिन लोग केवल सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियों अपलोड करने के लिए ऐसा करते हैं। इसके अलावा जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को समझाइश भी दी गई कि है कि बेवजह टे्रनों में चैन पुलिंग न की जाए। ऐसा करने से टे्रनें गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते घंटों लेट हो जाती है। जिसका खामियाजा यात्रियों को ही भुगतना पड़ता है। केवल अपात स्थिति में ही चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका जाए। बेवजह ऐसा करने पर पांच सौ रुपए जुर्माना और तीन माह की जेल हो सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचें। यात्रियों को बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन लगाकर मदद लें। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी के जवान सहित स्टेशन पर काम करने वाले वेंडर शामिल थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज