चार दिन में ही बिक गया
यह भी दिलचस्प संयोग है कि यह हीरा चार दिन पहले ही हीरा कार्यालय में जमा कराया गया था। जो कृष्णा कल्याणपुर की खदान से तुआदार सुशील कुमार शुक्ला को मिला था। इसे नीलामी के दूसरे दिन बिकने के लिए रखा गया। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। पन्ना के हीरा कारोबारी बृजेश जडिय़ा ने रिकॉर्ड 6.22 लाख रुपए प्रति कैरेट के भाव से 1 करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपए में खरीदा।
कुल कीमत के हिसाब से यह सबसे अधिक कीमत पाने वाला दूसरा बड़ा हीरा है। मजदूर मोतीलाल को 42.29 कैरेट के मिले हीरे को 6 लाख रुपए प्रति कैरेट के भाव से 2 करोड़ 55 लाख रुपए में नीलाम किया गया था। वहीं, वजन के हिसाब से यह पन्ना का चौथा बड़ा हीरा था। प्रति कैरेट कीमत के हिसाब से यह पन्ना के हीरा कारोबार के इतिहास का सबसे अधिक 6.22 लाख रुपए प्रति कैरेट कीमत पाने वाला हीरा है। दूसरा सबसे अधिक कीमत पाने वाला हीरा