scriptवृद्वजनों, विधवा, दिव्यांगों को नहीं मिली पेंशन, विभाग ने कहा-सर्वे कराएंगे | Did not get pension trouble on Diwali | Patrika News

वृद्वजनों, विधवा, दिव्यांगों को नहीं मिली पेंशन, विभाग ने कहा-सर्वे कराएंगे

locationसागरPublished: Oct 23, 2019 03:18:27 pm

Submitted by:

manish Dubesy

वृद्वजनों, विधवा, दिव्यांगों को नहीं मिली पेंशन, विभाग ने कहा-सर्वे कराएंगे

वृद्वजनों, विधवा, दिव्यांगों को नहीं मिली पेंशन, विभाग ने कहा-सर्वे कराएंगे

वृद्वजनों, विधवा, दिव्यांगों को नहीं मिली पेंशन, विभाग ने कहा-सर्वे कराएंगे

नगरपालिका क्षेत्र में कुल 2447 हितग्राहियों को पेंशन दी जाती है

रहली. कुछ माह से असहाय, वृद्वजनों, विधवा, दिव्यांग को विभिन्न योजनाओ के तहत प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन में देरी होने से वे परेशान हो रहे हैं।
वृद्व विष्णु अहिरवार, दिव्यांग कमला बाई ने बताया कि अभी तक तो देर सबेर पेंशन खाते मे आ जाती थी लेकिन इस माह अभी तक नही आई है,कार्यालय में पता करने पर कोई जबाब नही दे रहा। बार-बार क्योक्स सेंटरो के चक्कर लगा लगा कर थक गए है। दीपावली का त्योहार आ रहा है यदि अभी भी पेंशन नही आई तो लगता है इस बार की दीवाली फीकी ही रहेगी। नपा में पेंशन प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि वित्त विभाग के निर्देशानुसार पेंशन हितग्राहियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्वि को देखते हुए आगामी आदेश तक नवीन पेंशन स्वीकृत नहीं हो सकेंगी। विशेष अभियान चलाकर पेंशन हितग्राहियों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाना है। उच्चाधिकारियों से ऐसी जानकारी मिली है कि फंड की समस्या के चलते पेंशन नही आ रही है। जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र में कुल 2447 हितग्राहियों को पेंशन दी जाती है जिसमें इंन्द्रगांधी वृद्वावस्था पेशन योजना 1117, इंन्द्रगांधी विधवा पेंशन योजना 631, इंन्द्रगांधी नि:शक्त पेंशन योजना के 127, कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 19, एमआर एमडी पेंशन योजना के 30, सामुदायक सुरक्षा बृद्वा पेंशन योजना के 216, सामुदायक सुरक्षा परिवार पेंशन योजना के 7, सामुदायिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजना के 113, दिव्यांग पेंशन योजना के 22, एवं मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना के 165 हितग्राहियो को पेंशन दी
जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो