scriptDifference found in stock with market traders, tax collected | मंडी व्यापारियों के यहां स्टॉक में मिला अंतर, वसूला गया टैक्स | Patrika News

मंडी व्यापारियों के यहां स्टॉक में मिला अंतर, वसूला गया टैक्स

locationसागरPublished: Jan 10, 2022 09:20:40 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

पिछले दिनों जेडी ने की थी जांच

Difference found in stock with market traders, tax collected
Difference found in stock with market traders, tax collected

बीना. मंडी में व्यापारियों द्वारा स्टॉक में गड़बड़ी कर टैक्स चोरी किया जाता है और इसका खुलासा पिछले दिनों जेडी द्वारा की गई जांच में हुआ है। इसमें कुछ व्यापारियों से टैक्स वसूला गया है, तो कुछ की जांच जारी है। जांच के बाद पवन ट्रेडिंग के यहां 26.95 क्विंटल अधिक उपज मिलने पर 2 हजार 529 रुपए टैक्स वसूला गया। वहीं नंदलाल ट्रेडिंग पर 35.35 क्विंटल अधिक मिलने पर 3453 रुपए और अशोक शिखर पर 1114 क्विंटल अधिक व 5.15 क्विंटल कम अनाज निकला है, जिसपर 81 हजार 183 रुपए टैक्स वसूल किया गया है। वहीं सोनू, धु्रव, यश ट्रेडर्स पर 117.35 क्विंटल अधिक और 557.95 क्विंटल अनाज कम मिला है, इनपर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही शांति पल्सेस पर जेडी की कार्रवाई से पूर्व जांच हुई थी, जिसमें 203 क्विंटल अनाज ज्यादा मिलने पर 8 हजार 23 रुपए टैक्स वसूला गया है।
लगातार नहीं होता स्टॉक चैक
मंडी में व्यापारियों का स्टॉक लगातार चैक न होने के कारण गड़बड़ी की जा रही हैं। यदि पिछले दिनों जेडी जांच नहीं करते तो यह गड़बड़ी भी सामने नहीं आती। यदि मंडी के अधिकारी, कर्मचारी कुछ दिनों के अंतराल से ही निरीक्षण करें तो व्यापारी गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे। क्योंकि खरीद किए गए अनाज की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाती है। इसका मिलान स्टॉक से होने पर सही जानकारी सामने आ सकती है।
कच्ची पर्ची पर हो जाती है डाक
मंडी में नीलामी के दौरान कई बार कुछ व्यापारी डाक पर्ची पर अनाज दर्ज न कर कच्ची पर्ची पर काट दी जाती है, जिससे व्यापारी सीधे बिना टैक्स दिए अनाज खरीद लेते हैं। ऐसे मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.