scriptदिग्विजय का सीएम को पत्र, बोले अनुशासनहीनता से नौकरशाही की छवि खराब हो रही | Patrika News
सागर

दिग्विजय का सीएम को पत्र, बोले अनुशासनहीनता से नौकरशाही की छवि खराब हो रही

ज्योति पटेल व जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी के बीच सामने आए विवाद का मामला प्रदेश स्तर पर पहुंच गया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर

सागरDec 08, 2024 / 04:53 pm

Madan Tiwari

जिला पंचायत सीइओ पर कार्रवाई की मांग

सागर. पिछले दिनों जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल व जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी के बीच सामने आए विवाद का मामला प्रदेश स्तर पर पहुंच गया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सीइओ पर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह घटना कोई साधारण मामला न होकर एक नौकरशाह का चरित्र उजागर कर रही है। प्रदेश में नौकरशाहों का रवैया जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कितना अपमानजनक है, यह इस घटना से सिद्ध हो रहा है।
आइएएस विवेक केवी का आचरण स्वेच्छाचारिता की श्रेणी में आता है। पिछड़ा वर्ग की निर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधि ज्योति पटेल के विरुद्ध किया गया आचरण ठीक नहीं है। एक अधिकारी की अनुशासनहीनता से प्रदेश की नौकरशाही की छवि खराब हो रही है। दिग्विजय सिंह ने सीइओ के खिलाफ सिविल सेवा अधिनियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
– यह है पुराना मामला

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को लिखे पत्र में बताया है कि उन्हें जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल ने जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी द्वारा अभद्रता किए जाने की शिकायत की है। ज्योति ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से सीइओ को अवगत कराना चाहा, लेकिन वह लगातार मीटिंग में होने का बहाना बनाकर मिलने से मना करते रहे। 27 नवंबर को जब जिला पंचायत कार्यालय पहुंची तो सीइओ ने कार्यालय से बाहर निकलने को कहा। उन्होंने अपने चैंबर के सामने चर्चा करने की जगह अभ्रद व्यवहार कर दरवाजा बंद कर लिया और कर्मचारी को दरवाजा न खोलने के निर्देश दिए। ये एक जनप्रतिनिधि को अपमानित करने का कृत्य है।

Hindi News / Sagar / दिग्विजय का सीएम को पत्र, बोले अनुशासनहीनता से नौकरशाही की छवि खराब हो रही

ट्रेंडिंग वीडियो