सागर

रेलवे स्टेशन पर चारों ओर फैली है गंदगी, एप्रोन के साथ सुविधा घर में भी गंदगी

सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी

सागरFeb 07, 2019 / 09:09 pm

anuj hazari

Dirt is spread all over the railway station, mess with Afron

बीना. रेलवे स्टेशन पर पटी पड़ी गंदगी किसी से छिपी नहीं है यही कारण है कि स्टेशन पर गंदगी के कारण यात्रियों का प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना भी दूभर हो गया है। बावजूद इसके सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है। हाल तो अब यह हैं यह कि एप्रोन के साथ स्टेशन पर स्थित सुविधाघर भी गंदे हैं, लेकिन उनकी सफाई कराने के लिए अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। सफाई कर्मचारी भी काम से बचते हुए सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि समय रहते इसमें सुधार नहीं किया गया तो बीना जंक्शन का नाम देश की सबसे गंदी स्टेशनों में शुमार हो जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन के एप्रोन में नाली का पानी भरा रहता है, जिसमें यात्रियों द्वारा कचरा फेंकने के कारण एप्रोन की नालियां चोक हो जाती हैं। जिस बजह से पानी नहीं पता है और गंदा पानी एप्रोन में ही भरा रहता है। गंदगी के कारण यात्री वहां पर खड़े भी नहीं हो पाते हैं। इसकी जानकारी होने के बाद भी अधिकारी इस पर सख्त रवैया अपनाकर काम नहीं करा रहे हैं। वहीं सुविधा घर की स्थिति भी ज्यादा खराब है क्योंकि इसका लोगों द्वारा उपयोग करने के कारण लगातार सफाई होना आवश्यक है, लेकिन फिर भी सफाई नहीं की जाती है। कुछ दिनों पहले गंदगी होने के कारण एक महिला यात्री ने डीआरएम शोभन चौधरी से भी शिकायत की थी, जिसके बाद सुविधा घरों की सफाई की गई थी, लेकिन उसके बाद स्थिति जस की तस हो गई है।

Home / Sagar / रेलवे स्टेशन पर चारों ओर फैली है गंदगी, एप्रोन के साथ सुविधा घर में भी गंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.