7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के बीजेपी शीर्ष नेताओं में कलह! दो विधायक कॉन्क्लेव बीच में छोड़कर भागे, फोटो वायरल

MP News: मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बुंदेलखंड के दो नेता बीच में ही सागर कॉन्क्लेव छोड़कर चले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Sep 28, 2024

mp news

MP News: मध्यप्रदेश में सियासी घमासान थमने का नहीं ले रहा है। बुंदेलखंड के दो बड़े कद्दावर नेता में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को बुंदेलखंड रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव पहुंचे, लेकिन वह वहां ज्यादा देर नहीं रूके। ऐसे ही खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह भी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चले गए। राजनीतिक गलियारों में दोनों नेताओं की नाराजगी से कई कयास लगाए जा रहे हैं।

क्या बीजेपी के शीर्ष नेताओं में कलह


राजनीतिक गालियारों में जमकर चर्चा है कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच कलह है। बुंदेलखंड से आने वाले पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह को सागर कॉन्क्लेव में उचित सम्मान नहीं मिला। मंच पर लगी कुर्सियों में दोनों नेताओं को दूर बैठाया गया था। जबकि, जूनियर नेताओं को ज्यादा प्राथमिकता दी गई।

वायरल फोटो ने मचाया घमासान


सीएम डॉ मोहन यादव जब मंच पर बोलने आए तो दोनों नेता जा चुके थे। सीएम ने खुद ही मंच से दोनों वरिष्ठ नेताओं के मौजूद न होने की बात कही थी। गोपाल भार्गव और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह दोनों ही सीएम के बोलने से पहले मंच से उठकर चले गए। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि दोनों नेताओं को ठीक तरह से सम्मान नहीं मिला। जिस वजह से वह आहत हो गए और कार्यक्रम छोड़कर भाग गए। सामने आई फोटो में गोपाल भार्गव आगे की सीट और भूपेंद्र सिंह पीछे की सीट पर सवार थे। दोनों की फोटो ने बीजेपी के हाईकमान के लिए चिंता बढ़ा दी है।