सागर

गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट की बयार

गणतंत्र दिवस पर इस बार बाजार भी गुलजार

सागरJan 19, 2019 / 07:39 pm

रेशु जैन

गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट की बयार

सागर. गणतंत्र दिवस पर इस बार बाजार भी गुलजार रहेगा। अधिकांश ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में रिपब्लिक डे आफर्स चल रहे हैं। इस तरह 21 से 26 जनवरी तक ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। डिस्काउंट की ये बयार लोकल से लेकर ग्लोबल मार्केट तक बह रही है। गणतंत्र दिवस के आसपास के कुछ दिनोंं में लोग अवकाश पर भी रहते हैं सो बाजार में खरीदी करने की भी चाह मन में रहती है। इस चाह को कारोबारी पूरी तरह भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। आकर्षक आफर्स से बाजार पटा पड़ा है। ज्यादातर डिस्काउंट रेडिमेड कपड़ों पर हैं पर इलैक्ट्रानिक्स, मोबाइल, बाइक, पर दिए जा रहे हैं।

बढ़ रही फैशन की चाहत
ऑनलाइन शॉपिंग में पिछले कुछ समय से लोगों को लोकल से लेकर ग्लोबल मार्केट तक की शॉपिंग करने का मौका मिल रहा है। लोकल बाजार में जहां लोगों को हैंडमेड और दिल्ली, मुम्बई और चंड़ीगढ़ की चीजें मिल रही हैं, वहीं नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के प्रोडक्ट भी लोगों के फैशन को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

ऑफलाइन मार्केट में भी छाया रंग
शहर के बाजार में भी 26 जनवरी को लेकर डिस्काउंट की बहार छाई हुई है। इसके चलते शहर के मॉल्स और ब्रांडेंड शोरूम में भी क्लोदिंग और फर्निचर को लेकर 20 से 40 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 26 जनवरी पर इस तरह की स्कीम्स शुरू करने के पीछे का कारण ऑनलाइन मार्केट में मिलने वाला डिस्काउंट है।

रखें इन बातों का ध्यान

– जब भी आपके प्रोडक्ट घर पहुंचे तो उसकी पैकिंग को खोलते समय मोबाइल से वीडियो या फोटो बना लें, ताकि कोई गलत प्रोडक्ट निकलने पर कंपनी को शिकायत करते वक्त आपके पास प्रूफ रहेगा।

– अगर आपको भी ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट के स्थान पर कोई दूसरी वस्तु मिलती है तो तुरंत कंपनी के कस्टमर केयर या फिर पुलिस स्टेशन में शिकायत करें।

– कई कंपनियां कैश ऑन डिलेवरी का ऑफर्स देती हैं। जहां तक संभव हो प्रोडक्ट आने पर ही भुगतान करें।

– किसी भी ऑनलाइन पोर्टल पर खरीदारी करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप किसी ऐसे लिंक पर क्लिक तो नहीं कर रहे हैं, जो आपको बिना किसी कारण के अवांछित ई-मेल भेजते हैं या लिंक्स पर जाने के बाद आपको चकित कर देने वाले आकर्षक ऑफर तो नहीं मिल रहे हैं। यह अक्सर हमारी जानकारियों को चुरा लेते हैं।

– ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कोशिश करें कि एक ही कार्ड का प्रयोग करें, ताकि अकाउंट चेक करते समय परेशानी का सामना न करना पड़े और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का पता भी चल सके।

Home / Sagar / गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट की बयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.